न्यूज नेशन ने नौकरी से क्यों निकाले 40 लोग?
खबर आ रही है कि न्यूज नेशन ने टीवी और डिजिटल से 40 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि नौकरी जाने की खबर के बीच रोने और चीखने की आवाजों से पूरा न्यूज नेशन ऑफिस गूंज गया। कई ऐसे भी लोग निकले गए, होंगे हाल में ही अप्रेजल मिला था। न्यूज नेशन में हाल ही में कई लोगों पर गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन हुआ ये कि आरोपियों के बजाए पीड़ित को नौकरी से निकाल दिया गया। एक शिकायती पत्र में एक लड़की द्वारा लिखा गया कि: यहाँ महिला कर्मचारियों को शराब पार्टियों में शामिल होने के लिए दबाव डाला जाता है। जो महिलाएं इसका विरोध करती हैं, उन्हें किसी न किसी बहाने नौकरी से निकाल दिया जाता है। एक शिफ्ट इंचार्ज महिलाओं के साथ अत्याचार करता है। वह महिलाओं से उनके पीरियड्स की तारीखें, पूछता है। एक महिला ने आरोप लगाया कि शिफ्ट इंचार्ज ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देने के बहाने जबरन किस करने की कोशिश की।