बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

बागपत लोकसभा : चुनावी रण में हैं 13 उम्मीदवार, RLD के जयंत चौधरी और BJP के सत्यपाल में मुकाबला

  • March 29, 2019
  • 1 min read
बागपत लोकसभा : चुनावी रण में हैं 13 उम्मीदवार, RLD के जयंत चौधरी और BJP के सत्यपाल में मुकाबला

बागपत | लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को नामवापसी कार्रवाई हुई लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी नहीं लिया। ऐसे में अब सभी 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उधर आरओ/डीएम पवन कुमार ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। इसके अलावा प्रेक्षक डा. वी तिरुपुगल ने कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम व मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। बागपत सीट देशभर की सुर्ख़ियों में हैं | यहां से रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और किसान नेता जयंत चौधरी चुनाव मैदान में हैं, उनके सामने मोदी सरकार में मंत्री रहे सत्यपाल सिंह हैं | हालाँकि राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है किचुनाविओ मैदान में जयंत भाजपा के प्रत्याशी से काफी आगे हैं |

https://www.youtube.com/watch?v=MCpf2s82l5A

कंट्रोल रूम में उन्होंने आने वाली शिकायतों का समाधान कराने के आदेश दिए। बागपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए रालोद से जयंत चौधरी, भाजपा से डा. सत्यपाल सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चौधरी मोहकम समेत 11 राजनीतिक दलों व चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित किया था, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। वहीं दूसरी ओर प्रेक्षक डा. वी तिरुपुगल ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर शिकायतों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए, यहां लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गंभीर मामला सामने आने पर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाए। इसके उपरांत आरओ/डीएम पवन कुमार ने सभी दलों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए।

बागपत में प्रत्याशियों को ये मिले चुनाव चिन्ह-
प्रत्याशी दल चुनाव चिन्ह – डा. सत्यपाल सिंह भाजपा कमल, जयंत चौधरी रालोद हैंडपंप, इस्तखार अली नेशनल लोकमल पार्टी कैंची, उत्तर कुमार जिंद भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी ट्रैक्टर चलाता किसान, देवेंद्र आपकी अपनी पार्टी पीपुल्स बैटरी टार्च, प्रवीण योगी भारतीय नौजवान दल किचन सिंक, मनोज राणा अखिल भारतीय लोकदल हान्डी , चौधरी मोहकम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी चाबी, राजकुमार सर्वजन लोकशक्ति पार्टी ऑटो रिक्शा, रूबी कश्यप हिन्दुस्तान निर्माण दल वाटर टैंकडा,. सलीम अहमद सबसे अच्छी पार्टी रूम कूलर, जाफर निर्दलीय जूता, सुभाष निर्दलीय फुटबाल