बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

विशेष ट्रेन से बिहार अपने घरों को रवाना हुए AMU के 1300 छात्र

  • May 9, 2020
  • 0 min read
विशेष ट्रेन से बिहार अपने घरों को रवाना हुए AMU के 1300 छात्र

अलीगढ | शुक्रवार को छात्रों के लिए बड़ी खबर आई | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लगभ तेरह सो छात्र आज विशेष ट्रेन से बिहार अपने घरों को रवाना हुए। यूनिवर्सिटी में मई और जून में परीक्षायें नहीं होंगी और छात्र घर जाना चाहते थे इस लिए कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने रेलवे अधिकारियों से बात की और छात्रों के लिए पुरनिया, बिहार तक जाने के लिए विशेष ट्रेन का प्रबंध कराया।

प्रोक्टर प्रोफेसर एम वसीम अली ने बताया कि प्रोक्टर आफिस पर ही छात्रों का मेडीकल चैकअप और स्क्रीनिंग की गई। डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मुजाहिद बेग जो मेडीसिन विभाग के चैयरमैन भी हैं उन्होंने छात्रों की चिकित्सा जॉच के लिए डाक्टरों की टीम डयूटी पर लगाई थी। ट्रेन में छात्रों के साथ सुरक्षा के लिए जी0आर0पी0 के जवान भी जा रहे है।

इससे पूर्व कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने छात्रावासो के सभी प्रवोस्टों को निर्देािश्त किया था कि ट्रेन से जाने वाले सभी छात्रों के लिए इफ्तार, रात के खाने तथा सहरी का प्रबंध किया जाये।