बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
गुजरात ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

सूरत की इमारत में आग से हुई 15 छात्रों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने दिए मदद पहुंचाने के निर्देश

  • May 24, 2019
  • 1 min read
सूरत की इमारत में आग से हुई 15 छात्रों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने दिए मदद पहुंचाने के निर्देश

सूरत । गुजरात के सूरत के तक्षशिला अपार्टमेंट में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है। भीषण आग की चपेट से बचने के लिए कुछ लोगों ने चार मंजिल से छलांग लगा दी। आग से झुलसकर सात लोगों की मौत हो गई है। इस ईमारत में तीस लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। नीचे फायर बिग्रेड की गाड़ी आग पर नियंत्रण की कोशिश में लगी है। आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है। सूरत पुलिस कमिश्नर के अनुसार अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं मृतकों की संख्या में इजाफा भी संभव है।

https://www.youtube.com/watch?v=whR-iSVuCvM

प्रधानमंत्री ने सूरत की इस घटना पर ट्वीट करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है। पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है और गुजरात सरकार को सभी मदद पहुंचाने के लिए कहा गया है। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की है। वहीं, गुजरात सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने घटना में मारे गए बच्‍चों के परिवार वालों को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की है।

https://www.youtube.com/watch?v=Zh4J3bqLYZ4

बताया जाता है कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी है। गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके में इस इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंची हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।