बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

24 घंटे से सुखोई लापता, कोई सुराग नहीं

  • May 24, 2017
  • 1 min read
24 घंटे से सुखोई लापता, कोई सुराग नहीं

नई दिल्ली। मंगलवार को लापता हुए सुखोई लड़ाकू विमान का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। विमान को लापता हुए 24 घंटे से ऊपर हो गए हैं। वायुसेना लगातार विमान को ढूंढने का प्रयास कर रही है।  वायुसेना सी-130 विमान और एक हेलीकॉप्टर से लापता विमान को तलाश रही है लेकिन खराब मौसम की वजह से इस सर्चिंग अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। वायुसेना के अलावा थल सेना और स्थानीय प्रशासन भी लगातार विवान को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें की असम के तेजपुर बेस से मंगलवाल को सेना के इस सुखोई लड़ाकू विमान ने करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरी थी। थोड़ी ही देर बाद विमान का रडार और रेडियो संपर्क टूट गया।  जानकारी के मुताबिक विमान ने तेजपुर से उत्तर -पश्चिम दिशा की ओर 60 किलोमीटर की उड़ान भरी थी। आशंका जताई जा रही है कि विमान किसी पहाड़ी क्षेत्र या घने जंगलों वाले इलाके में चला गया होगा जिसकी वजह से संपर्क टूट गया।  वायु सेना के पास करीब 240 सुखोई है। इससे पहले भी 7 सुखोई विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं।