नैना चौटाला सहित INLD के 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा, हरियाणा में चुनावी शोर जोरों पर
हरियाणा । इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चार विधायकों ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने दल-बदल कानून के तहत इन विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की थी। इन विधायकों में डबवाली की विधायक नैना चौटाला भी शामिल हैं। नैना चौटाला जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला की मां हैं।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, इस्तीफे सौंपने वाले अन्य विधायकों में अनूप धानक (उकलाना), राजदीप फौगाट (दादरी) और पिरथी सिंह (नरवाना) शामिल हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर अपना जवाब सौंपने के लिए इन विधायकों को बुलाया गया था।.
हिसार से पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा पिछले साल बनाई गई जेजेपी में ये सभी चारों विधायक शामिल हो गए थे। अभय चौटाला ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए इन विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने के लिए अध्यक्ष को पत्र लिखा था।