बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

JEE-NEET परीक्षा रुकवाने के लिए एनएसयूआई ने अलीगढ़ में शुरू किया छात्र सत्याग्रह

  • August 28, 2020
  • 1 min read
JEE-NEET परीक्षा रुकवाने के लिए एनएसयूआई ने अलीगढ़ में शुरू किया छात्र सत्याग्रह

अलीगढ़ । देशभर में जेईई-नीट परीक्षा रुकवाने के लिए आंदोलन तेज होता जा रहा है । अलीगढ़ में भी एनएसयूआई छात्रों के हित मे।मैदान के उतर आई है । जिला अध्यक्ष अलीगढ़ एनएसयूआई हनी यादव के नेतृत्व में छात्र परीक्षा रद्द कराने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं । एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल और रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने भी धरने पर पहुंचकर छात्रों की मांग बुलंद की ।

जिला अध्यक्ष हनी यादव ने कहा कि इस कोरोना काल में नीट & जी की परीक्षा कराने का अभी उचित समय नहीं है और साथ ही साथ कोरोना काल में मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, ऐसे में कम से कम 6 महीनों की फीस माफ होनी चाहिए । सरकार का यह फैसला बिल्कुल छात्र विरोधी है, इसी को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी शिक्षा मंत्रालय के सामने 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं फिर भी सरकार के नुमाइंदों पर कोई असर नहीं है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन से प्रेरणा लेकर हम सभी भूख हड़ताल पर बैठे है अलीगढ़ से छात्रों की आवाज बुलंद कर रहे हैं ।

राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई कोरोना काल में भी बिना परीक्षा छात्रों को पदोन्नति करने की मांग उठाती रही । एक तरफ अलीगढ़ का कोई भी छात्र संगठन छात्रों की आवाज उठाने को तैयार नहीं वहीं एनएसयूआई छात्रों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है । उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों की लड़ाई लड़ती रहेगी

इस मौके पर जिला अध्यक्ष हनी यादव, जिला महासचिव आकाश मसीह, जिला महामंत्री विकास यादव जिला सचिव प्रशांत कुमार जिला उपाध्यक्ष कपिल कुमार जिला सचिव अमित सिंह आदि छात्र नेता मौजूद रहे।