बुलंदशहर से उपचुनाव को RLD तैयार, नेतृत्व से कार्यकर्ता को ही टिकट देने की मांग
बुलंदशहर। यूपी में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल ने सदर विधानसभा सीट पर ताल ठोक दी है । रालोद नेतृत्व ने दावेदारों के आवेदन मांग लिए हैं । रविवार को रालोद के प्रदेश संगठन मंत्री और उपचुनाव के प्रभारी डॉ राजकुमार सांगवान बुलंदशहर पहुंचे और दावेदारों सहित नेताओं की नब्ज टटोली । चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश दिए । जिले के रालोद नेताओं ने एकसुर में टिकट कार्यकर्ता को ही देने की मांग रखी और दूसरी पार्टियों से किसी नेता को टिकट न देने की बात कही । जिसपर पर्यवेक्षक ने टिकट कार्यकर्ता को ही मिलने का भरोसा दिया ।
प्रभारी डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि आज किसान, नौजवान और गरीब बेहाल है, भाजपा देश और प्रदेश को लूट रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव 2022 की दिशा और दशा तय करेगा, इसलिए प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता को तैयार रहना है और भाजपा को हराने का काम करना है । उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही को बुलंदशहर की जनता हैसियत दिखाने का काम करेगी । बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष आसिफ गाजी ने किया ।
बैठक को किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राममेहर सिंह गुर्जर, छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव बालियान, डॉ सुशील, मौदूद अली, पूर्व विधायक दिलनवाज खान, चौ बिजेंद्र सिंह, वीरेंद्र लौर, जियाउर्रहमान एडवोकेट, अन्नू चौधरी, अंजू मुस्कान ने भी संबोधित किया ।