बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

नए चार ब्रॉडबैंड प्लान BSNL ने किए लॉन्च, मिलेगा 300Mbps की स्पीड वाला डेटा

  • September 27, 2020
  • 1 min read
नए चार ब्रॉडबैंड प्लान BSNL ने किए लॉन्च, मिलेगा 300Mbps की स्पीड वाला डेटा

जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल नए ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। कंपनी ने चार ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं जो जियो और एयरटेल के प्लान्स को टक्कर देंगे। ये चारों प्लान 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के हैं। इन सभी प्लान्स में यूजर को कॉलिंग और हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर को इन बैनिफिट्स के साथ-साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। ये बीएसएनएल को वो प्लान जिनमें आपको मिलेंगे जबरदस्त फायदें-

https://www.youtube.com/watch?v=irsh7yVKFuY

999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान-
फाइबर प्रीमियम नान का ये प्लान 999 रुपये में मिलता है। इस प्लान में यूजर को 200Mbps की स्पीड के साथ 3.3Tb डेटा मिलता है। इस प्लान के कहत अगर समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं तो उनकी स्पीड को कम करके 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जाएगी।

1499 रुपये वाला प्लान-
ये फाइबर अल्ट्रा प्लान है जो 1499 रुपये में आता है इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps की स्पीड के साथ 400जीबी डेटा मिलता है। इस के साथ यूजर अनलिमिटेड कॉलिंग बैनिफिट्स भी इस प्लान में मिलते हैं। इसके अलावा ये प्लान यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी देता है।

बीएसएनएल का 449 रुपये का प्लान-
फाइबर बेसिक नाम का ये प्लान 30Mbps की स्पीड के साथ 3300GB डेटा प्रदान करता है। अगर यूजर समय से पहले अपने डेटा को खत्म कर देते हैं तो उनके इंटरनेट की स्पीड कम होकर 2Mbpsकर दी जाएगी। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

799 रुपये वाला प्लान-
फाइबर वैल्यू नाम का ये प्लान 799 रुपये का है। इस प्लान में यूजर को 100Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान को सिर्फ एक महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड लैंडलाइन से कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।