करोडों बेटियों के लिए एक उम्मीद की किरण बन कर आगे आयें हैं राहुल गाँधी, न्याय होकर रहेगा : अलका लांबा
नई दिल्ली | हाथरस गैंगरेप काण्ड के बाद देश में महिला सुरक्षा को लेकर नई बहस छिड़ी हुई है | भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं पर बड़ रहे अपराध को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है | कांग्रेस भी लगातार महिला सुरक्षा का मुदा जोर शोर से उठा रही है | कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने अब राहुल गाँधी को लेकर बड़ा बयान दिया है | अलका लांबा ने राजीव गाँधी से तुलना करते हुए कहा है कि देश में राहुल गाँधी महिला शक्ति अर्थात आधी आबादी के लिए उम्मीद की किरण बनकर आगे आये हैं |
अलका लांबा ने ट्विटर पर लिखा कि- राजीव गाँधी जी जिन्होंने महिलाओं को उनके हक़ अधिकार दिलवाऐ, आज उन्हीं के नक्शे क़दम पर चलते हुए राहुल गाँधी जी देश की करोडों बेटियों, खास कर पीड़ित-शोषित बेटियों के लिए, आधी आबादी के लिए एक उम्मीद की किरण बन कर आगे आयें हैं. न्याय तो अब हो कर रहेगा
अलका लांबा ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा कि- भाजपा का नेता भारतीय #सेना को #नपुंसक और कायर बता रहा है, भाजपा के लिए और अंध भक्तों के लिए यह ब्यान सही है. मैंने जब मोदी और बिष्ट को बेटियों के लगातार बलात्कारों के बाद बेऔलाद और नपुंसक बताया था(जो सच साबित हो रहा है भी है)तो पूरी BJPमें खलबली मच गई और मुझ पर FIR करवा दी.
हाथरस केस पर अलका लांबा ने लिखा कि- कल तक जो बेटी थी – आज खाकी की वज़ह से ख़ाक हो गई. तेरी बची खुची ख़ाक अभी ठण्डी भी नहीं हो पाई थी, सत्ताधारियों ने ख़ुद को बचाने के लिए तेरा चरित्र हनन करना शुरू कर दिया. बेटी हम शर्मिन्दा हैं – तेरे दोषी जिंदा हैं.