प्लूरल्स की पुुष्पम प्रिया चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, बिहार चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात-
पटना | बिहार में नवगठित प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बिहार में निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ मिसबिहैव और मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है।
ये लिखा है पत्र में-
पत्र में उन्होंने लिखा है कि हमलोग युवा, समर्पित और शिक्षित हैं। हमलोगों का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है। हमलोग बिहार का विकास करना चाहते हैं, इसका हमें अधिकार भी है। लेकिन हमारे सामान्य, नितर्दोष उम्मीदवारों को धमकाया जाता है उनसे गालीगलौच की जाती है यहां तक कि उन्हें पीटा भी जा रहा है। महिला कैंडिडेट पर कमेंट और उनका उपहास उड़ाया जाता है।
अगर हमलोग आजाद भारत में रहते हैं तो हमारे उम्मीदवारों को भी साफ सुथरे माहौल में बिना किसी धमकी के चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। हमारे कैंडिटेट्स के साथ किस तरह का दुव्यव्हार किया जा रहा है इसकी कॉपी मैं संलग्न कर रही हूं। प्लूरल्स अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने लेटर के माध्यम से राष्ट्रपति से केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को प्रेसिडेट रूल के तहत विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश देने की मांग की है।