बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़

AMU के शताब्दी समारोह को आज संबोधित करेंगे PM मोदी, डाक टिकट करेंगे जारी

  • December 22, 2020
  • 0 min read
AMU के शताब्दी समारोह को आज संबोधित करेंगे PM मोदी, डाक टिकट करेंगे जारी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की 100वीं पुण्यतिथि के मौके पर भी डाक टिकट जारी किया गया था। वर्ष 2017 में केंद्र सरकार की ओर से डाक टिकट जारी किया गया था।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में 22 दिसंबर को ऑनलाइन संबोधन करेंगे। इस दौरान वह शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक टिकट का भी विमोचन करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संबोधन कार्यक्रम को अंतिम रुप दे चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को एक लिंक भेजा गया है। इसी लिंक के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक की कनेक्टिविटी हो पाएगी। इसके अलावा अन्य किसी एप या वेबसाइट के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए लिंक अप नहीं हो सकेगी।

समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संबोधन के दौरान व्यवस्था निर्बाध बनी रहे। इसके लिए विश्वविद्यालय के तकनीशियनों को सम्बंधित दिशा निर्देश दिये गये है। कनेक्टिविटी या अन्य कोई समस्या न आए, इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है। एएमयू के नाम से डाक टिकट का विमोचन होने से अलीग बिरादगी में उत्साह है। इससे पहले विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैसद अहमद खां की जयंती को 100 वर्ष पूरे होने पर भी डाक टिकट का विमोचन किया गया था।