बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश राजनीति राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का गणित बिगाड़ेगी AIMIM, निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी

  • December 26, 2020
  • 1 min read
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का गणित बिगाड़ेगी AIMIM, निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी

भोपाल । हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( #AIMIM) भाजपा शासित मप्र में अगले स्थानीय निकाय चुनावों से अपने चुनावी सफर का आगाज कर सकती है। प्रदेश के कई शहरों और कस्बों में होने वाले ये चुनाव साल 2021 की शुरुआत में होने संभावित हैं। ओवैसी की पार्टी के मैदान में आने जस कांग्रेस का गणित बिगड़ना तय माना ज रहा है ।

पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नईम अंसारी ने कहा, हम अगले स्थानीय निकाय चुनावों में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खंडवा, सागर, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम, जावरा, जबलपुर, बालाघाट, मंदसौर और कुछ अन्य स्थानों से मैदान में उतरने की संभावनाएं देख रहे हैं। अंसारी ने कहा, AIMIM के प्रदेश प्रभारी और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के तीन बार के पार्षद सैयद मिन्हाजुद्दीन के मार्गदर्शन में इन इलाकों में पार्टी का अंदरूनी सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके बाद ओवैसी सूबे में अगले स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर फैसला करेंगे।

बताते चलें कि पिछले दिनों सुर्खियों में रहे जीएचएमसी चुनाव में भाजपा ने ओवैसी की पार्टी को उसके गढ़ में चुनौती दी थी। ऐसे में तेलंगाना के बाद अब मप्र के स्थानीय निकाय चुनावों में भी दोनों दलों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।