बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

भारत के करोड़ों बेरोज़गार युवाओं को किसानों से सीखना चाहिए कि अपना हक़ कैसे लिया जाता है : अलका लांबा

  • January 6, 2021
  • 1 min read
भारत के करोड़ों बेरोज़गार युवाओं को किसानों से सीखना चाहिए कि अपना हक़ कैसे लिया जाता है : अलका लांबा

नई दिल्ली | किसानो का आंदोलन लगातार जारी है | भारी बारिश और कड़ाके की ठण्ड के बीच किसानो के हौसले की देशभर में सराहना हो रही है | कांग्रेस नेत्री अलका लंबा ने देश के युवाओं से किसानो से सीख लेने और किसानो की तर्ज पर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने का आव्हान किया है |

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- भारत के करोडों बेरोज़गार युवाओं को देश के किसानों से सीखना चाहिए कि अपना हक़ कैसे लिया जाता है |

एक और ट्वीट में अलका ने लिखा कि- #किसान आंदोलन के 42 दिन बाद भी #मोदी सरकार जिन्हें #नक्सली बता रही है उन्हें खोज कर कार्यवाही क्यों नहीं पा रही है ? अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने और आंदोलन को बदनाम करने के लिए हर हथकंडा अपना रही है |

अलका लांबा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि- पहले किसी ने #गुजरात मोड़ल के नाम पर देश को ठगा, अब संघ का छोटा रिचार्ज दिल्ली मोड़ल के नाम पर कुछ राज्यों को ठगने की फ़िराक़ में है – पहले देखो – परखो – फिर इस्तेमाल करो.

आगे अलका ने ट्वीट किया कि- पिछले 6 सालों से केजरीवाल सरकार कारण और हल खोजने में नाकामयाब साबित हो रही है, अब जब किसान #पराली भी नहीं जला रहे तब भी दिल्ली में #वायु_प्रदूषण ख़तरे से पार कैसे जा रहा है ? क्या है #AAP के पास इसका कोई जवाब ?