अलका लांबा का प्रज्ञा ठाकुर पर बड़ा हमला, कहा- ‘सासंद होगी भोपाल वालों के लिए, हमारे लिए जेल से बाहर आई एक आतंकी से अधिक कुछ नहीं’
नई दिल्ली | गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर एकबार फिर विवाद छिड़ गया है | दिग्विजय द्वारा नाथूराम गोडसे को पहला आतंकी कहने भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम को देशभक्त बताया है | प्रज्ञा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस क़ी चर्चित नेता अलका लांबा ने प्रज्ञा को आतंकी कहा है | अलका लांबा का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
अलका लांबा ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा कि- सासंद होगी भोपाल वालों के लिए – हमारे लिए तो बेल पर जेल से बाहर आई एक आतंकी से अधिक कुछ नहीं – गोडसे को देशभक्त बताने वाले ऐेसे लोगों के मुहँ पर आ थू.
अलका लांबा ने आगे ट्वीट किया कि- काँग्रेस की महिलाओं का मानना है कि आज के दौर में 18 साल उम्र किसी भी बेटी की शादी के लिए,नई जिम्मेदारियों के लिए बेहद कम है-बेटियों को अपनी शिक्षा पूरी करने,अपने पैरों पर खड़े होने का वक्त भी नहीं मिल पाता, 21 होने से उन्हें शारीरिक,मानसिक,आर्थिक तौर पर सशक्त होने का समय मिल पाएगा.
एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि- चलिए आपके नजरिए से जनता के लिए महंगाई की बात छोड़ते हैं, पर गणित लगा कर बताइए कि दाम बढ़ाने से अब तक तेल कंपनियों और सरकार को कितने करोडों का लाभ हुआ है? वो भी तब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं.