नाथूराम के भक्तों पर भड़की अलका लांबा, लिखा- ‘देश मे आज हिंसावादी गोडसे की विचारधारा का राज चल रहा है’
नई दिल्ली । महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता को लेकर ट्रेंड छाए रहा । नाथूराम गोडसे के चाहने वालों ने नाथूराम ट्रेंड कराया तो वहीं गांधी के अनुयायियों ने महात्मा गांधी और उनके विचार ट्रेंड किये । नाथूराम गोडसे के भक्तो द्वारा गांधी के हत्यारे का महिमामंडन करने पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने जमकर हमला बोला । अलका लांबा ने दो टूक लिखा कि गोडसे की विचारधारा का राज आज देश मे चल रहा है ।
अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- हिंसा वादी गोडसे विचारधारा का राज आज देश में चल रहा है, जिसके दोषी वो भी हैं जिन्होंने इस विचारधारा को अपना क़ीमती वोट दिया और आज पूरा देश भुगत रहा है, ऐेसे में #गाँधी की जगह #गोडसे ट्रेंड करे एक आम बात है, कोई और इनसे उम्मीद भी क्या कर सकता है.
अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा कि- ताना-शाह अहंकारी सत्ता की दीवारें जल्द हिलेंगी, यह एहसास शासक को भी अब होने लगा है…
एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा कि- थू है ऐसों पर… गाँधी के देश में गोडसे का राज…