बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

मोदी सरकार के बजट पर अलका लांबा ने उठाये सवाल, आरएसएस को लेकर कही ये बड़ी बात-

  • February 1, 2021
  • 1 min read
मोदी सरकार के बजट पर अलका लांबा ने उठाये सवाल, आरएसएस को लेकर कही ये बड़ी बात-

नई दिल्ली | मोदी सरकार ने अपना बजट पेश किया है तो देशभर में बजट पर सवाल उठ रहे हैं | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लेकर आरएसएस तक विपक्षी दलों के निशाने पर है | कांग्रेस नेता अलका लांबा ने बजट पर सवाल उठाते हुए एफडीआई के मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ साथ आरएसएस पर भी सवाल उठाये हैं | आरएसएस को लेकर किये गए ट्वीट को लोग तेजी से वायरल कर रहे हैं |

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- एक समय था जब RSS 49% पर भी विदेशी निवेश के सख्त ख़िलाफ़ थी, अब लगता है खून इनके मुहँ भी लग चुका है जिसने इनका मुहँ आज बंद कर दिया है और #FDI में 100% विदेशी निवेश के समर्थन में आ खड़े हुए हैं. राम राम जपना – पराया माल अपना.

अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि- पहले टैक्स चुराने वालों की 6साल पुरानी फाइलें भी खंगाली जाती थी, अब मात्र 3साल पुरानी फाइलें ही खंगाली जायेगी. क्यों कि टैक्स चोरों ने 2016 में ही 4साल पहले #नोटबंदी के दौरान ही अपने काले धन को सफ़ेद कराने के लिए पिछले दरवाज़े से BJP को खूब चंदा दिया.

आगे अलका ने ट्वीट किया कि- सर्विस सेक्टर में कोई राहत नहीं, जबकि 95% #GDP में सर्विस सेक्टर का योगदान रहता है और 60% योगदान #रोजगार उपलब्ध कराने में रहता है, इसी इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कहाँ से और कैसे युवाओं के लिए रोज़गार आयेगा?

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि – #Budget2021 में #MNREGA का कोई जिक्र सुनने को नहीं मिला, #MNREGA के लिए कितना बजट दिया गया? जिस योजना का #तालेबंदी के दौरान रोज़गार देने में सबसे बड़ा योगदान रहा है, अब तो ग्रामीण से शहरों तक में #MNREGA के तहत लोग काम मिलने की उम्मीद लगाए बैठें हैं.

एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि- जो बेचारी #LIC सबकी इंश्योरेंस करती रही वह अपना ही इंश्योरेंस करना भूल गई, अब #LIC पर 74% तक का होगा विदेशी कब्ज़ा, ऐसे में #LIC का मालिक कौन? लाभ किसे? किसान बीमा योजना के तहत अब तक निजी कंपनियां कमा चुकी है 26,000 करोड़ रुपया.