महंगाई को लेकर केजरीवाल पर अलका लांबा का तंज, लिखा- ‘BJP के पूंजीपतियों के इस खेल में लगता है बराबर की दलाली AAP को भी पहुँच रही है’
नई दिल्ली | दिल्ली सहित देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सियासत तेज हो गयी है | दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर और पेट्रोल के रेट बढ़ने से जनता त्राहि त्राहि कर रही है | बढ़ती महंगाई के बावजुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की चुप्पी पर कांग्रेस की चर्चित नेता अलका लांबा ने ने हमला बोला है | अलका लांबा ने केजरीवाल की चुप्पी पर कहा है किBJP के पूंजीपतियों के इस खेल में लगता है बराबर की दलाली #AAP को भी पहुँच रही है |
अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- क्या कारण ही की #LPGPriceHike और #PetrolDieselPriceHike से #दिल्ली की जनता त्राहि मान है, फिर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री #केजरीवाल ने चुप्पी साध रखी है? एक भी ट्वीट (ब्यान) नहीं आया अब तक ? BJP के पूंजीपतियों के इस खेल में लगता है बराबर की दलाली #AAP को भी पहुँच रही है.
अलका ने ट्वीट किया कि-” यूँ ही ” लगे रहो केजरीवाल… दिल्ली वालों की जान लेते रहो केजरीवाल…
एक अन्य ट्वीट में अलका ने लिखा कि- इनसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देने की माँग करने से पहले सोचो इनमें नैतिकता बची भी है.. बेशर्म हो चुके हैं ये- “हम तो हमारे दो हो चुके हैं ये”.
वहीँ, एक और ट्वीट में अलका ने कहा कि- दिल्ली का कसूर बस इतना है कि दिल्ली ने BJP और AAP पर भरोसा किया, दोनों ही ग़रीब की थाली ख़ाली कर, ख़ुद एक ही थाली के चटपटे बने बैठे हैं – जब तक नेताओं का घर से निकलना मुश्किल नहीं करें तब तक ये जनता को यूँ ही हल्के में लेंगें – महिलाओं काली साही तैयार रखो,पहल मैं करुँगी.