बिहार में लोकतंत्र की हत्या पर अलका लांबा ने अरविन्द केजरीवाल से पूछा- क्या कारण है कि AAP ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी ?
नई दिल्ली | बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट की घटना पर देशभर में सियासत तेज हो गयी है | देश के कई बड़े दलों के नेताओं ने बिहार सरकार और नितीश कुमार पर निशाना साधा है | वहीँ, बिहार में हुए घटनाक्रम पर अभीतक कुछ न बोलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने आड़े हाथों लिया है | अलका लांबा ने सीएम से मौन का कारण पूछा है |
अलका लांबा ने ट्वीट किया कि -अरविन्द केजरीवाल जी क्या कारण है कि #AAP ने अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी ? बिहार में जो लोकतंत्र की हत्या हुई, चुने हुए जनप्रतिनिधियों को पिटवाया गया, आपका अब तक एक भी ब्यान नहीं आया, जब कि #दिल्ली में BJP द्वारा लोकतंत्र की हत्या पर #कॉंग्रेस से लेकर अन्य दलों ने आपका साथ दिया.
एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि- दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या होते देख सब दल AAP के साथ और वही AAP और केजरीवाल बिहार (विपक्ष पर हमला, ख़ामोश ), जम्मू कश्मीर (Full State Hood, 370 का समर्थन), बंगाल (हिंसा पर ख़ामोशी, CAA का समर्थन) में पूरी तरह से BJP के साथ… कब तक यूँ ही लगे रहोगे केजरीवाल ?
वहीँ, शराबबंदी पर इससे पहले अलका लांबा ने लिखा कि- राम.. 🙁 दिल्ली में अब इन्हीं 21/22/23/24 साल के लड़कों को केजरीवाल सरकार ने उम्र घटा कर शराब पीने का #अधिकार दे दिया है, अब नशे और शराब के कुछ यूं ही दिल्ली वालों की जान लेकर पैसे हासिल किए जाएंगे. बोल दिल्ली बोल… अब यह लगभग हर रोज़ का मंजर होगा.
अलका लांबा ने ट्वीट किया कि युवाओं को रोज़गार देने में केजरीवाल #AAP नाकाम, महँगाई कम करने में #AAP नाकाम, कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने में #AAP नाकाम, दिल्ली की ज़हरीली होती हवाओं और दूषित होते पानी पर #AAP नाकाम, युवाओं को #शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करें #AAP अपराध हो तो #AAP क्या कर सकता है?