बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अलीगढ के BSP जिलाध्यक्ष का बड़ा एक्शन, समर्थित प्रत्याशी लिखने पर होगी कार्रवाई

  • April 5, 2021
  • 1 min read
अलीगढ के BSP जिलाध्यक्ष का बड़ा एक्शन, समर्थित प्रत्याशी लिखने पर होगी कार्रवाई

अलीगढ | अलीगढ बसपा के जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने जिला पंचायत क्षेत्र के वार्डों में कुछ लोगों द्वारा स्वयं को बसपा समर्थित प्रत्याशी घोषित कर होर्डिंग्स व बैनर लगाने पर नाराजगी जताई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी स्तर पर अभी तक कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। अभी पार्टी समर्थित प्रत्याशी होने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं।

आवेदनों पर मंथन होने के बाद प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे, लेकिन कुछ लोग अपने स्तर से ही स्वयं को बसपा समर्थित प्रत्याशी घोषित कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। रतनदीप ने कहा कि यह कृत्य पार्टी नियमावली में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाती है कि तत्काल प्रत्याशी लिखें होर्डिंग्स व बैनर उतार लें, वर्ना ऐसे लोगों के आवेदन पर पार्टी विचार नहीं करेगी। ऐसी अनुशासनहीनता करने वालों को पार्टी चुनाव भी नहीं लड़ाएगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया जा रहा है, जो कि जिले में भ्रमण कर ऐसी अनुशासनहीनता करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कराकर जिले में लगे अवैध होर्डिंग्स व बैनर आदि को उतरवाने का काम करेगी।