बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

दुखद : AMU के चार शिक्षकों की कोरोना से मौत, शोक की लहर

  • May 1, 2021
  • 1 min read
दुखद : AMU के चार शिक्षकों की कोरोना से मौत, शोक की लहर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अलग-अलग विभागों के चार शिक्षकों का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया। इन सभी शिक्षकों के निधन पर कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो कुंवर साजिद अली खान का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। एएमयू के पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर मुहम्मद अली खान का निधन हो गया। कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने कहा कि हमने प्रमुख शिक्षाविद् और वैज्ञानिक को खो दिया है, जिनकी पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका थी।

इसके अलावा, इतिहास विभाग के डा. जिब्राईल का निधन हो गया। वहीं, एएमयू के यूनानी चिकित्सा संकाय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर गुफरान अहमद का लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह इल्मुल अदविया विभाग के अध्यक्ष थे। कुलपति ने कहा कि प्रोफेसर गुफरान को उनके उत्तम व्यक्तित्व, सख्त अनुशासन, छात्रों की देखरेख और उत्साही शिक्षक के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने यूनानी चिकित्सा के शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एएमयू जनसंपर्क विभाग के एमआईसी प्रोफेसर शाफे किदवई ने कहा है कि महामारी के चलते शिक्षकों का निधन बेहद दुखद है। इस दुख की घड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन उनके परिवारों के साथ है।