बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
January 2, 2025
फ़िल्मी दुनिया मनोरंजन

सलमान जल्द करेंगे ‘नागिन’ मौनी रॉय को बॉलीवुड में लॉन्च

  • May 6, 2017
  • 1 min read
सलमान जल्द करेंगे ‘नागिन’ मौनी रॉय को बॉलीवुड में लॉन्च

नई दिल्ली। टीवी पर ‘नागिन’ के नाम से जानी जाने वाली मौनी रॉय को दबंग खान यानि सलमान खान जल्‍द ही लांच करने वाले हैं .
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान अब तक इंडस्ट्री में कई नए चेहरों को लॉन्च कर चुके हैं. उनके साथ पहली फिल्म करने वाली ज्यादातर एक्ट्रेस बॉलीवुड में खूब नाम कमाती हैं. सलमान मौनी रॉय को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. मौनी रॉय और सलमान के बीच अच्छी दोस्ती की बातें तो खूब आती हैं. बिग बॉस 10 में मौनी परफॉम भी कर चुकी हैं. उनसे पहले सलमान ने बिग बॉस की ही कंटेस्टेंट सना खान को बॉलीवुड में लॉन्च किया था.

सलमान ने ज़रीन खान, हेज़ल कीच, डेज़ी शाह जैसी कई ऐक्ट्रेसेस को बॉलिवुड में लॉन्च किया है. सूत्रों का कहना है कि सलमान मौनी में गजब की कार्य क्षमता देखते हैं. उनका कहना है कि जिस तरह सोनाक्षी सिन्हा में काम करने की ललक और काम के लिए पेशन है उसी तरह मौनी रॉय भी हैं. सोनाक्षी को सलमान ने फिल्म दबंग से लॉन्च किया था. खबरें हैं कि सलमान मौनी रॉय को अपनी अगली होम प्रोडक्शन में लॉन्च कर सकते हैं. मौनी फिलहाल कलर्स चैनल पर आने वाले टीवी शो नागिन में अपने अभिनय का परचम लहरा रही हैं. मौनी इस धारावाहिक में मुख्य भूमिका में हैं.
-एजेंसी