बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
गुजरात राजनीति राष्ट्रीय

शाह की जनता से अपील, उतारे मोदी जी का कर्ज

  • June 22, 2017
  • 0 min read
शाह की जनता से अपील, उतारे मोदी जी का कर्ज

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो 150 से ज्यादा सीटें जीतकर “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्ज”उतारे । गुजरात में इस साल के अंत में विधान सभा चुनाव हैं। राज्य में कुल 182 विधान सभा सीटें हैं। अमित शाह ने बीजेपी के “पेज प्रमुखों” की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि 150 से कम सीटें जीतने को “जीत नहीं माना जा सकता”।  बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजों को बताया|  अमित शाह ने कहा, “जब हमने चुनाव प्रचारके दौरान कहा कि हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे तो लोग हंसते थे। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से 300 से ज्यादा सीटें दिलायीं और हम 325 सीटें जीते।” अमित शाह ने आगे कहा, “गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो ये उनका कर्ज उतारने का मौका है।” पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में मीली जीत का जिक्र करते हुए अमित शाह ने बीजेपी के अब तक चुनावी सफर पर भी जोर दिया। अमित शाह ने कहा, “एक समय हम एक ऐसी पार्टी थे जिसके 10 नगर पार्षद भी नहीं थे। आज राजनीतिक विशेषज्ञ हमसे पूछ रहे हैं कि केवल दो प्रतिशत वोट के साथ हम मणिपुर में सरकार बनाने में कैसे सफल रहे। वो पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत नहीं समझते।” अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वही पार्टी के मालिक हैं और वही चुनाव जिताते हैं।