बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
बिहार राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने बंदी की राबड़ी और लालू को एयरपोर्ट पर मिलने वाली विशेष सुविधा

  • July 22, 2017
  • 1 min read
मोदी सरकार ने बंदी की राबड़ी और लालू को एयरपोर्ट पर मिलने वाली विशेष सुविधा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को शनिवार को करारा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने दोनों को पटना एयरपोर्ट पर मिलने वाली विशेष सुविधा समाप्त कर दी है। ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को सीधे एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर जाने की सुविधा मिली हुई थी। केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इसी विशेष सुविधा को खत्म किया है।
इससे पहले लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा दिए गए पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि तेजप्रताप को 2011 में बेउर के पास न्यू बाइपास रोड पर भारत पेट्रोलियम द्वारा आवंटित पेट्रोल पंप के लाइसेंस के लिए फर्जी कागजात तैयार कराए गए।

-एजेंसी