RSS अब ऐप के जरिये बनाएगा बच्चो को संस्कारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के महाराष्ट्र प्रांत के संयोजक अरविंद लोंढे ने कहा, ‘ इस संस्कारी ऐप को तैयार करने में 6 महीने का वक्त लगेगा। इस ऐप का इस्तेमाल बच्चे स्कूल-घर कहीं भी टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप में कर सकेंगे। इस ऐप के साथ ई-पेन भी मिलेगा ताकि बच्चे डिजिटली कॉपी-पेन का इस्तेमाल कर सकें। वहीं ऐप में नोट्स लिखकर ऐप में अपलोड कर सकेंगे। यानी स्कूल के सारे काम बच्चे ऐप में ही कर सकेंगे।’
लोंढे ने आगे बताया कि ऐप में वैदिक गणित और कार्टून कॉर्नर के साथ-साथ नैतिक शिक्षा की कहानियां भी होंगी। ताकि पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट का मनोरंजन भी हो सके। इस ऐप के जरिए बच्चों को मारपीट वाले गेम से दूर रहने और दिमागी कसरत वाले गेम खेलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।