अलीगढ : ACET प्रबंधन पर कार्यवाही के लिए एसएसपी से मिली हिन्दू युवा वाहिनी
अलीगढ | कम सीट होने के बावजूद अधिक प्रवेश लेने के मामले में हिन्दू युवा वाहिनी भी पीडितो के साथ आ गयी है | छात्र नेता आदित्य पंडित के नेत्रत्व में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एसएसपी दफ्तर पहुंचे और पीडितो को न्याय देने की मांग की | छात्र नेताओं तक यह मामला पहुँचने के बाद अब तूल पकड़ता जा रहा है | हालांकि एसएसपी के आदेश के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है |
हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष छात्र नेता आदित्य पंडित ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा 60 सीटों की अनुमति होने के बावजूद 100 प्रवेश ले लेने और 40 छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ रुपयों के लालच में खिलवाड़ करने वाले कॉलेज संचालक पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए 40 में से लगभग 15 छात्र छात्राएं गरीब किसान परिवार से सम्बन्ध रखते हैं हम इस प्रकरण में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख रुपयों के लालची कॉलेज की मान्यता रद्द कराने की मांग करेगे | इस प्रकार शिक्षा को व्यवसाय बनाने वाले कॉलेज स्कूल संचालकों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | ऐसे लोगों पर त्वरित कठोर से कठोर कार्यवाही कराई जाएगी |
इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के गभाना ब्लॉक अध्यक्ष शुभम ठाकुर एसीईटी कालेज के छात्र विशाल ठाकुर अभिलाष कुमार शांतनु मयंक आकाश कुमार मनोज कुमार सूरज सिंह प्रवीण अमन आदि मौजूद रहे ।