बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
January 4, 2025
उत्तर प्रदेश

आगरा : चलते स्कूटर में हुआ विस्फोट, दो की मौत कई घायल, हड़कंप

  • October 8, 2017
  • 0 min read
आगरा : चलते स्कूटर में हुआ विस्फोट, दो की मौत कई घायल, हड़कंप

आगरा । ताजनगरी में रविवार शाम को सरे राह स्कूटर में विस्फ़ोट से हड़कंप मच गया । हादसा इतना भयंकर हुआ कि स्कूटर सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी । विस्फोट से आगरा में हड़कंप मच गया । आसपास के इलाकों में भय का माहौल है ।

आगरा के एमजी रोड पर धाकरान चौराहे पर रविवार शाम को एक स्कूटर पर दो युवक जा रहे थे । अचानक ही स्कूटर में विस्फ़ोट से युवक फट गए । विस्फोट इतना भयंकर था कि युवक के परख्च्चे उड़ गए, हाथ और पैर भी शरीर से अलग अलग हो गए । जिसने भी यह मंजर देखा सहम गया । सोशल मीडिया पर आ रहे फ़ोटो ने तो दिल को दहलाकर रख दिया है । खबर के मुताबिक युवक दीपावली पर पटाखे बनाने के लिए विस्फोटक लेकर जा रहे थे । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।