बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

Aligarh एनकाउंटर : आखिर टूट गयी अखिलेश की नींद, नौशाद-मुस्तकीम के परिवार से मिलने आएंगे सपा के दूत

  • October 8, 2018
  • 1 min read
Aligarh एनकाउंटर : आखिर टूट गयी अखिलेश की नींद, नौशाद-मुस्तकीम के परिवार से मिलने आएंगे सपा के दूत

लखनऊ । अलीगढ़ के हरदुआगंज में हुए एनकाउंटर में मारे गए नौशाद और मुस्तकीम के मामले में काफी किरकिरी के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नींद टूटी गयी है । सपा सुप्रीमो ने पूरे मामले में जांच के लिए राज्यसभा सांसद और विधायको सहित एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है जो अतरौली जाकर मामले की हकीकत जानेगा ।
https://www.youtube.com/watch?v=chHLc8C5zYk

अखिलेश ने पांच नेताओं की एक कमेटी बनाई है। जिसमें राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, पूर्व मंत्री कमाल अख्तर, पूर्व विधायक जफर आलम, एमएलसी उदयवीर सिंह, दिलीप दयाल, ओमप्रकाश सिंह 10 अक्टूबर को अलीगढ़ पहुंचकर मृतको के परिवार से मिलेंगे । यह तीन एनकाउंटर से संबंधित रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेंगे।

बताते चलें कि अलीगढ़ एनकाउंटर में सपा की चुप्पी से मुस्लिमो में सपा के प्रति काफी आक्रोश था । अब अखिलेश ने कमेटी का गठन उसी आक्रोश को देखते हुए किया है ।