Aligarh एनकाउंटर : नौशाद-मुस्तकीम के परिवार से मिलने आ रही टीम अखिलेश का विरोध करेंगे विहिप और बजरंग दल, टेंशन में प्रशासन
अलीगढ़ । अलीगढ़ एनकाउंटर मामला अब धीरे धीरे राजनैतिक रंग लेता जा रहा है । पंखुरी पाठक पर हमले के बाद अब सक्रिय हुई सपा ने अपनी एक कमेटी राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के नेतृत्व में अतरौली भेजने का निर्णय लिया है । वहीं अलीगढ़ में सपा के एलान के बाद अब हिंदूवादियों ने विरोध करने का एलान कर प्रशासन को असमंजस में डाल दिया है । मंगलवार को कई संगठनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और सपा के प्रतिनिधिमंडल के विरोध का एलान किया । हिंदूवादियों के एलान और सपा की कमेटी के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन टेंशन में है ।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रामकुमार आर्य ने कहा कि मारे गए दोनों युवक अपराधी थे। उनके परिजनों से मिलने के लिए किसी न किसी संगठन के लोग आ रहे हैं। इनके हाथों मारे गए निर्दोष साधुओं और किसानों के परिजनों की कोई सुध नहीं ले रहा है। इस कारण अतरौली में स्थिति तनावपूर्ण है। उन्होंने अपराधियों का समर्थन करने वालों को जिले में न घुसने देने की मांग भी जिला प्रशासन से की। वहीं, बजरंग दल ने भी सपा प्रतिनिधिमंडल को अतरौली आने से रोकने की मांग की है। मंगलवार को एसएसपी से मिलकर भी बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने कमेटी को रोकने को मांग की । बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा यदि प्रशासन नहीं रोकता तो हम संवैधानिक तरीके से रोकेंगे।
बताया जा रहा है कि सपा की कमेटी अगर रोकी जाती है तो मामला राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बन सकता है ।