बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
पंजाब राष्ट्रीय

अमृतसर ट्रेन हादसा : जांच रिपोर्ट में पटरी पर खड़े लोग हादसे के लिए जिम्मेदार

  • November 22, 2018
  • 1 min read
अमृतसर ट्रेन हादसा : जांच रिपोर्ट में पटरी पर खड़े लोग हादसे के लिए जिम्मेदार

दशहरा की रात अमृतसर में हुए रेल हादसे में रेलवे को क्लीन चिट मिल गई है। इस हादसे में 61 लोग मारे गए थे। रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त (सीसीआरएस) ने रेलवे को क्लीन चिट दे दी है । जांच में सीसीआरएस ने कहा है कि हादसा लोगों की लापरवाही की वजह से हुआ। दशहरा का मेला देखने के लिए धोबी घाट के रेलवे ट्रैक पर खड़े लोग लापरवाह थे।
https://www.youtube.com/watch?v=Id8tB-6Gibw

जांच रिपोर्ट में सीसीआरएस ने यह भी सिफारिश की है कि ऐसे आयोजन के पहले जिला प्रशासन व आयोजकों द्वारा मेला, रैली के बारे में पूर्व सूचना रेलवे प्रशासन को देनी चाहिए। ताकि रेलवे उचित सावधानी बरत सके। याद दिला दें कि अमृतसर में यह बड़ा रेल हादसा 19 अक्टूबर को जोडा रेलवे फाटक के समीप हुआ था। जहां दशहरे की आतिशबाजी देखने के लिए करीब 1,000 लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी। लोगों की भीड़ रेल पटरियों पर फैल गई थी। आतिशबाजी की चमक और शोरगुल के बीच लोगों ने जलंधर-अमृतसर डीएमयू ट्रेन को न देखा न ही सुना। रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर 61 लोगों ने जान गंवा दी थी। हादसे में 143 लोग घायल हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि जालंधर-अमृतसर डीएमयू से कुछ मिनट पहले ही अमृतसर-हावड़ा ट्रेन वहां से होकर गुजरी थी। अगर दोनों ट्रेन एक ही समय में वहां से गुजरी होती तो हादसे में और भी लोग मारे जाते।