आजमगढ़ लोकसभा से अखिलेश यादव जीते, BJP के निरहुआ को ढाई लाख से रौंदा
लखनऊ । सपा-बसपा और रालोद के महागठबंधन से भाजपा को रोकने का दम भर रहे अखिलेश यादव कुछ खास नही कर सके लेकिन आज़मगढ़ में खुद की लोकसभा को एतिहासिक जीत से हासिल किया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार देर रात 11.30 बजे तक आए चुनाव परिणाम में अपने करीबी भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ को हरा दिया। इससे पूर्व अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी पर पहले ही निर्णायक बढ़त बना रखी थी। 33 वें अौर अंतिम राउंड में अखिलेश ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को दो लाख 59 हजार 674 वोट हरा दिया। अखिलेश यादव को कुल वोट 6, 21, 378 वोट मिले, वहीं निरहुआ को कुल 3,61,704 मत ही हासिल हुए। सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी से देर रात प्रमाण पत्र हासिल किया।
गुरुवार देर रात तक 11 बजे के बाद चुनाव परिणाम घोषित होते ही लोकसभा आजमगढ़ को नया सांसद मिल गया। आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए छठवें चरण में यहां पर 12 मई 56.2 फीसद मतदान हुआ था। जबकि पिछली लोकसभा में सपा प्रत्याशी रहे मुलायम सिंह यादव ने कुल 19 फीसद मत पाकर जीत हासिल की थी।
वहीं सपा के दिग्गज धर्मेंद्र यादव बदायूं से, अक्षय यादव फिरोजाबाद से और अखिलेश की पत्नी डिंपल कन्नौज से चुनाव हार गईं ।