लालू-नितीश को ओवैसी का बड़ा झटका, बिहार में AIMIM सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
पटना | बिहार में लालू यादव और नितीश कुमार की मुश्किलें बड़ सकती हैं | एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अब बिहार में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी | ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुसलमीन, (एआइएमआइएम) बिहार इकाई को सीमांचल से निकलकर पूरे राज्य में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है |
राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लिया गया है कि आगामी उपचुनाव और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को उतारा जायेगा. ये बातें शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल ईमान ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम राज्य भर में लगातार चलायेगा और लोगों को पार्टी से जोड़ा जायेगा. पार्टी ने एक लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं, पार्टी की राष्ट्रीय समिति ने निर्णय लिया है कि बिहार के चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया जायेगा |
उन्होंने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों के आमजनों की आकांक्षा को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने लिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी का गठबंधन होना भी तय है. लेकिन, अभी सभी सदस्य एक साथ सभी संगठन को मजबूत बनाने में जुट गये है. पत्रकारों ने जब पूछा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो कहा कि संख्या तय नहीं है.