बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष समाज

राममंदिर पर AMU के पूर्व VC जमीरउद्दीन शाह के बयान से मुस्लिम जगत स्तब्ध, कहा- ‘मुस्लिम हिंदुओं को गिफ्ट करें वक्फ बोर्ड की 2.77 एकड़ जमीन’

  • October 11, 2019
  • 1 min read
राममंदिर पर AMU के पूर्व VC जमीरउद्दीन शाह के बयान से मुस्लिम जगत स्तब्ध, कहा- ‘मुस्लिम हिंदुओं को गिफ्ट करें वक्फ बोर्ड की 2.77 एकड़ जमीन’

अलीगढ | अमुवि के पूर्व कुलपति जमीरुद्दीन शाह के राममंदिर को लेकर दिए बयान से मुस्लिम समाज सन्न है | अलीग बिरादरी भी पेशोपश में है | एएमयू के पूर्व कुलपति ले. जनरल (सेवानिवृत्त) जमीरउद्दीन शाह हिंदू-मुस्लिम एकता के पक्षधर हैं। एएमयू में अपने कार्यकाल के दौरान उनके कुछ कार्यों एवं फैसलों पर कट्टरपंथी काफी नाराज हुए थे। लखनऊ में आयोजित इंडियन मुस्लिम फॉर पीस के बैनर तले आयोजित मुस्लिम बुद्धिजीवियों की बैठक में ले. जनरल सेवानिवृत्त जमीरउद्दीन शाह ने अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए वक्फ बोर्ड की 2.77 एकड़ जमीन हिंदुओं को उपहार में देने की बात कहकर एक बार फिर चर्चा में हैं। एएमयू में भी इसकी खूब चर्चा है।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

जमीरुद्दीन शाह के बयान पर अभी कोई खुलकर बोल नहीं रहा है लेकिन हंगामा तय माना जा रहा है । एएमयू कुलपति रहते हुए वह कई बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार व दूसरे नेताओं से मिले थे। ईद के अवसर पर आरएसएस द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शामिल होते थे। एएमयू छात्रों तथा भाजपा एवं अन्य संगठनों से विवाद के दौरान उन्होंने एक बार वीसी लॉज में आरएसएस से जुड़े लोगों को बातचीत के लिए बुलाया था।

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk

अमुवि के पूर्व कुलपति के बयान से अब मुस्लिम जगत में नई बहस छिड़ना तय है | देखना यह है कि उनके बयान पर मुस्लिम समाज से क्या प्रतिक्रिया आती है |