एयरफोर्स अफसर ने MP के गवर्नर से अमित शाह बनकर की ये सिफारिश, STF ने गिरफ्तार
भोपाल । मध्यप्रदेश एसटीएफ ने भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल लालजी टंडन से फोन पर बात करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के एडीजी अशोक अवस्थी ने बताया, विंग कमांडर कुलदीप वाघेला ने जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति पद के लिए राज्यपाल से अपने दोस्त डॉ. चंद्रेश शुक्ला के नाम की सिफारिश की। अवस्थी ने बताया कि दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में तैनात वाघेला को नियुक्ति को प्रभावित करने के लिए राज्यपाल को फोन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनकर बात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही भोपाल निवासी उसके दोस्त चंद्रेश शुक्ला को भी गिरफ्तार किया है।
शुक्ला ने फोन पर खुद को शाह का निजी सहायक बताया था। राजभवन में शंका होने पर अधिकारियों ने जांच की और इसे फर्जी मामला पाया। इसके बाद एसटीएफ को मामले की सूचना दी गई।