बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

शाहीन बाग धरना खत्म, पुलिस ने जबरन खाली कराया प्रदर्शन स्थल, महिलाओं से हुई झड़प

  • March 24, 2020
  • 1 min read
शाहीन बाग धरना खत्म, पुलिस ने जबरन खाली कराया प्रदर्शन स्थल, महिलाओं से हुई झड़प

नई दिल्ली । दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून ( #CAA ) के खिलाफ पिछले 100 दिनों से चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह से खाली करवा लिया है। इसके अलावा वहां प्रदर्शन के दौरान लगाए गए टेंट को भी हटा दिया गया है। हालांकि, लोगों ने कहा कि हमने रात को ही कर्फ्यू की आशंका से प्रदर्शन स्थल खाली कर दिया था।  इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया ।

https://youtu.be/55Ch9oMQpPU

साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन वाली जगह से लोगों को हटा दिया गया है। आने-जाने के लिए रास्ते को खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई थी। हमने प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से यहां से हट जाएं। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है।’ पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।

https://youtu.be/bMYPblGNzp4