रमजान के माह में असदुद्दीन ओवैसी ने की मुस्लिमों से ये बड़ी अपील-
नई दिल्ली । रमजान का पवित्र माह कल अर्थात शनिवार से शुरू हो रहा है । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन है। इस बीच कल देर रात चांद दिखने के बाद मुसलमानों का पवित्र रमजान शुरू हो गया है। रमजान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रमजान के बीच देश के मुसलमानों से अपील की है कि वे रमजान की नमाज पढ़ने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकलें।
उन्होंने कहा, ‘शाम सात बजे से कर्फ्यू शुरू होगा। इस कारण लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि मस्जिदों में नाम पढ़ने के लिए नहीं निकलें। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।’