बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 24, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

UP में प्रियंका गांधी के निर्देश पर एक्टिव हुई NSUI, एकसाथ 20 जिलों में शिक्षक भर्ती घोटाले का किया विरोध

  • June 12, 2020
  • 1 min read
UP में प्रियंका गांधी के निर्देश पर एक्टिव हुई NSUI, एकसाथ 20 जिलों में शिक्षक भर्ती घोटाले का किया विरोध

अलीगढ़ । यूपी में प्रियंका गांधी की सक्रियता से कांग्रेस के फ्रंटल संगठन भी उत्साह में हैं । शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर गुरुवार को #NSUI ने एकसाथ 20 जिलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे । एनएसयूआई के एक्टिव होने से कांग्रेस को काफी फायदा होगा ।

गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने मण्डलायुक्त से मुलाक़ात कर राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये मांग की गई कि 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली का पर्दाफाश किया जाए जिसके लिए स्वंतत्र जांच एजैंसी से जांच करवाकर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बताते चलें कि पिछ्ले दिनों इस परीक्षा में 142अंक अर्जित करने वाले परीक्षार्थी को देश के राष्ट्रपति का नाम भी नहीं मालूम था और परीक्षा में धांधली को लेकर उप्र पुलिस द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस मामले पर खुद प्रियंका गांधी ने पीड़ित छात्रों से सीधा संवाद भी स्थापित किया था और उनकी बातों को सुन हरसंभव प्रयास किये जाने का भरोसा भी दिया था। इसके साथ ही उप्र पुलिस की 2013 की भर्तियों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां अभी तक नहीं दी गई हैं जिस पर छात्र संगठन द्वारा प्रदेश सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द नियुक्तियां प्रदान कर छात्रों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित किया जाए।

अनुशेष शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार परीक्षाओं को सही से आयोजित कराने में और युवाओं को रोज़गार देने में असमर्थ है और इसलिये अब इन मांगों को लेकर एनएसयूआई प्रदेशभर में अपनी सक्रियता और विरोध प्रदर्शन से सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी। आज 20 जनपदों में विरोध दर्ज करवाया है और आगे भी हम इस मुहिम को जारी रखेंगे जबतक कि छात्रों को न्याय ना मिल जाए।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हनी यादव ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार को रोक पाने में नाकाम है। युवाओं का भविष्य अधर में है इसलिये ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान पूर्व जिलाअध्यक्ष मौ रेहान, जिला महासचिव आकाश मसीह, जिला महासचिव आर्य यादव, कपिल कुमार, राहुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।