Home मनोरंजनफ़िल्मी दुनिया ‘ए जेंटलमेन’ के पोस्टर सिद्धार्थ ने किये जारी, फिल्म में साथ होंगी जैकलीन

‘ए जेंटलमेन’ के पोस्टर सिद्धार्थ ने किये जारी, फिल्म में साथ होंगी जैकलीन

by admin
0 comment

नयी दिल्ली। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ के दो पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए। फिल्म में उनके साथ जैकलिन फर्नांडीस मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘‘प्रेशर कुकर से लेकर बंदूक.वह दोनों का इस्तेमाल कर सकता है। फिल्म की पहली झलक ‘ए जेंटलमैन’। जैकलिन देखो मैं यहां हूं, जैसा कि मैंने वादा किया था।’’ फिल्म के पहले पोस्टर में सिद्धार्थ एक हाथ में कुकर और एक में बंदूक लिए खड़े हैं। वहीं फिल्म के दूसरे पोस्टर में सिद्धार्थ दोनों हाथों में बंदूक लिए जैकलिन को बचाते नजर आ रहे हैं। दूसरा पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘जैकलिन क्या तुम्हें इसकी शूटिंग याद है? ‘ए जेंटलमैन’ दूसरा पोस्टर। देखें जैकलिन कैसे बुरे लोगों का मुकाबला कर रही है।’’ ‘ए जेंटलमैन’ का निर्देशन राज और डीके ने किया है। फिल्म 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

 

You may also like