17
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जिला पुलिस लाइंस में आतंकी मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। जबकि इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार करीब दो-तीन आंतकी जिला पुलिस लाइंस (डीपीएल) में छिपे हुए हैं।
घटना स्थल पर सेना की अन्य टुकड़िया पहुंच गई हैं। सेना और आंतकियों में मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फिलहाल पुलिस लाइंस से जवानों के परिवारों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि सुरक्षा एंजेसियों को शक है कि आतंकी जवानों के परिवारों को भी निशाना बना सकते हैं। वहीं एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आंतकियों ने आज (26 अगस्त) सुबह जिला पुलिस लाइंस पुलवामा में गोलीबारी की। गोलीबारी में पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के कई जवान घायल हो गए।