बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 21, 2024
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा, तत्काल वापिस ले सरकार : जियाउर्रहमान

  • June 17, 2022
  • 1 min read
अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा, तत्काल वापिस ले सरकार : जियाउर्रहमान

अलीगढ़ । मोदी सरकार द्वारा सेना में शुरू की गई अग्निपथ योजना को युवा कांग्रेस ने शर्मनाक बताया है । पूर्व विधायक प्रत्याशी और युवा कांग्रेस के प्रांतीय नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि अग्निपथ योजना के जरिये मोदी सरकार युवाओं से धोखा कर रही है ।

उन्होंने कहा कि गांव देहात के युवा सेना में भर्ती के लिए वर्षों मेहनत करते हैं लेकिन चार साल की ठेकेदारी से उनका भविष्य खत्म हो जाएगा । उन्होंने कहा कि युवाओं को भाजपा और केंद्र सरकार गुमराह कर रही है । उन्होंने कहा कि छात्र और नौजवान ने भाजपा को सत्ता में पहुंचाया था लेकिन आज उन्ही का दमन हो रहा है ।

जियाउर्रहमान ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की है । उन्होंने छात्रों और युवाओं से भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आव्हान किया है और हिंसक न होने की अपील की है ।