UP : बुलंदशहर पर AIMIM के प्रत्याशी को मुस्लिमों का मिल रहा समर्थन, BSP और RLD बेचैन
बुलंदशहर | AIMIM प्रत्याशी ने भी यूपी के बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ताल ठोक रखी है | मुस्लिम बाहुल्य सीट बुलंदशहर पर ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार दिलशाद अहमद से बसपा और रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी बेचैन हैं | मुस्लिमो के बढ़ते रुझान से ओवैसी की पार्टी अच्छा वोट ले सकती है |
नामांकन में दी जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रत्याशी खुर्जा के मोहल्ला कस्साबान निवासी दिलशाद अहमद 39 वर्ष के हैं। उनके खिलाफ किसी भी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं है। दिलशाद के पास 20 हजार कैश और 20 हजार रुपये बैंक में जमा हैं। पत्नी के पास 2.85 लाख के सोने-चांदी के जेवरात हैं। दिलशाद अहमद साक्षर हैं।