Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश आजम खान के खिलाफ शिकायतों की हो रही है जांच: योगी आदित्यनाथ

आजम खान के खिलाफ शिकायतों की हो रही है जांच: योगी आदित्यनाथ

by admin
0 comment

लखनऊ। सपा नेता आजम खां के खिलाफ वक्फ और सरकार की संपत्तियों पर अतिक्रमण के आरोपों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जांच करा रही है। राज्यपाल राम नाईक को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आजम के खिलाफ आरोपों को लेकर संबद्ध विभाग उचित कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘हमें पूर्व मंत्री आजम खां द्वारा वक्फ और सरकार की संपत्तियों पर अतिक्रमण तथा सरकारी धन के दुरूपयोग के आरोपों को लेकर आपका पत्र मिला है। संबद्ध विभाग इस सिलसिले में उचित कार्रवाई कर रहे हैं।’’

रामपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने आजम पर आरोप लगाये हैं। लाला ने राज्यपाल को भेजे पत्र में 14 आरोप लगाये, जिनमें से एक आरोप ये भी है कि आजम ने रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर भूमि अतिक्रमण करने के मकसद से निर्दोष लोगों को अवैध रूप से विस्थापित कर दिया।

 

You may also like