बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

MLA की बेटी से लव मैरिज करने वाले अजितेश और सपा नेता की बरेली में गुंडई, युवक को पीटा, वीडियो वायरल, जेल भेजा

  • May 31, 2020
  • 1 min read
MLA की बेटी से लव मैरिज करने वाले अजितेश और सपा नेता की बरेली में गुंडई, युवक को पीटा, वीडियो वायरल, जेल भेजा

बरेली। देशभर में सुर्खियों में रही विधायक की बेटी साक्षी और उसके पति अजितेश की जोड़ी एकबार फिर चर्चाओ में हैं । इसबार अजितेश और उसके सपा नेता दोस्त ने एक युवक को जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । कार ओवरटेक करने से बौखलाए विधायक की बेटी साक्षी के पति अजितेश ने शुक्रवार देर रात अपने दोस्त सपा नेता वैभव गंगवार के साथ एक बाइक सवार को सरेराह बुरी तरह पीटा था। पुलिस से भी अभद्रता की थी। थाने में हंगामा करने पर पुलिस ने दोनों को लॉकअप में बंद कर दिया। देर रात पीड़ित की तहरीर पर लूट, मारपीट और धमकाने के अलावा आवास विकास चौकी इंचार्ज की तरफ से लॉकडाउन उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शनिवार सुबह दोनों को जेल भेज दिया गया।

जनकपुरी के एक मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे दीपांश माहेश्वरी को देर रात कार सवार अजितेश और उसके दोस्त समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव गंगवार ने मस्जिद के पास रोक लिया था। दरअसल, दीपांश ने बाइक से इन दोनों की कार को ओवरटेक कर लिया था, इससे दोनों बौखला गए थे। अजितेश और वैभव ने दीपांश को बुरी तरह पीटा। साथ ही वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल भी छीन लिया। बाद में पुलिस के दबाव बनाने पर लौटाया। पुलिस थाने लेकर आई तो वहां भी अजितेश ने जमकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर के फटकारने के बाद उसे हवालात में डाल दिया गया। देर रात दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

साक्षी भी पति अजितेश से मिलने पहुंची थाने-
शनिवार सुबह अजितेश की पत्नी साक्षी ससुराल वालों के साथ प्रेनगर थाने पहुंची। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते निगरानी के लिहाज से एसपी सिटी थाने में मौजूद थे। उन्होंने इंस्पेक्टर के कार्यालय में दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद साक्षी और उसके ससुराल वालों से भी बात की। सूत्र बताते हैं कि साक्षी ने एसपी सिटी से अजितेश और उसके दोस्त वैभव को थाने से ही जमानत पर छोड़ने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज होने की बात कहकर इंकार कर दिया। करीब दस दिन पहले अजितेश की कॉलोनी के कुछ लोगों ने डीआईजी राजेश कुमार पांडेय से मिलकर उसके गुंडागर्दी करने की शिकायत की थी।