बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा

अलीगढ़ : ACET कालेज ने छात्रा से की धोखाधड़ी, बर्बाद कर दिए दो साल, हजारों ठगे

  • September 27, 2017
  • 1 min read
अलीगढ़ : ACET कालेज ने छात्रा से की धोखाधड़ी, बर्बाद कर दिए दो साल, हजारों ठगे

अलीगढ़ । शिक्षा में खिलवाड़ का खेल धड़ल्ले से चल रहा है । संस्थान छात्रों से धोखा कर प्रवेश ले लेते हैं लेकिन उच्च शिक्षा विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है । अब अलीगढ़ कालेज ऑफ फार्मेसी द्वारा बी फार्मा के नाम पर छात्रा से  धोखाधड़ी कर प्रवेश के नाम पर हजारों  रुपये लेने, फर्जी परीक्षा कराने और दो साल बर्बाद करने का मामला सामने आया है । पीड़ित छात्रा ने एडीएम प्रशासन आरएन शर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और फर्जीवाड़ा करने वालो पर कार्यवाही की मांग की है ।

अलीगढ़ शहर के  जमालपुर पुलिस चौकी निवासी छात्रा शिल्पा सिंह ने एडीएम को दी शिकायत में कहा है कि अलीगढ़ कालेज ऑफ फार्मेसी में सत्र 2016-17  में 85000 रूपते देकर बी फार्मा में प्रवेश लिया था । कालेज के डायरेक्टर विनोद शर्मा और डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिंह ने उसकी और कई छात्रों को  मथुरा रोड स्थित एक कॉलेज में प्रथम वर्ष की परीक्षा भी कराई लेकिन प्रवेश पत्र नही दिया जबकि 60 छात्रों लो प्रवेश पत्र दिया गया । छात्रा ने बताया कि उसका  प्रथम वर्ष का रिजल्ट अभी तक नही आया जबकि अन्य छात्रों का परिणाम आ चुका है , कालेज से पूछने पर वह  टाल मटोल करते हैं । शिकायत में छात्रा ने कहा है कि दूसरे वर्ष की कक्षाएं करवा रहे हैं, प्रथम वर्ष के बारे में पूछने पर गुमराह करते हैं । कालेज में बी फार्मा की सिर्फ 60 सीट ही  होने की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के पैरों तले जमीन खिसक गई। हजारों रुपये खर्च करने और दो साल बर्बाद होने के बाद भी कालेज के चेयरमैन दिलीप सिंह, डायरेक्टर विनोद शर्मा और डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिंह द्वारा धोखाधड़ी करने के खिलाफ अब छात्रा कार्यवाही के लिए प्रशासन के द्वार पहुंची है । एडीएम आरएन शर्मा ने छात्रा को न्याय देने और दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

पीड़ित छात्रा शिल्पा ने बताया कि ACET के अलीगढ़ कालेज ऑफ फार्मेसी ने उसके दो साल बर्बाद कर दिए , कालेज के विनोद शर्मा और सुनील सिंह ने जानबूझकर उसके साथ धोखाधड़ी की है । यह लोग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं ऐसे लोगो को जेल होनी चाहिए । उसने कहा कि मेरे जैसे कई और छात्रों के साथ भी धोखा किया गया है म इस बाबत डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिंह से व्यवस्था दर्पण ने संपर्क करना चाहा लेकिन उनका फ़ोन रिसीव नही हुआ । पीड़ित छात्रा  अब भविष्य से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने में जुट गई है ।

अब देखना यह है कि शिक्षा के नाम पर मासूम छात्रों से धोखाधड़ी और ठगी कर रहे कालेज पर प्रशासन कार्यवाही करता है या नही ?