Home छात्र एवं शिक्षा AMU का हिन्दू वाहिनी ने बाब-ए-सैयद गेट पर फूंका पुतला, इंतजामिया की वजह से विवि हो रहा बदनाम !

AMU का हिन्दू वाहिनी ने बाब-ए-सैयद गेट पर फूंका पुतला, इंतजामिया की वजह से विवि हो रहा बदनाम !

by admin
0 comment

अलीगढ |  अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार अमुवि का पुतला विवि के  बाब-ए-सैयद गेट पर फूंका गया लेकिन  यूनिवर्सिटी प्रशासन, सुरक्षा कर्मियों और विवि के ख़ुफ़िया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लग सकी | विशेष बात यह रही कि पुतला हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका, जिसकी हिम्मत कभी यूनिवर्सिटी सर्किल पर भी आने की नहीं रही | रक्षाबंधन के त्यौहार पर अवकाश न होने से क्षुब्ध हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अमुवि प्रशासन की सुरक्षा एवं खुफिया व्यवस्था को धता बताते हुए एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट पर यूनिवर्सिटी का पुतला फूंक दिया | यूनिवर्सिटी के गेट पर पुतला फूंकने की घटना को कोई समझ पाता उससे पहले ही हियुवा के कार्यकर्ता वहां से भाग गए | दरअसल अमुवि पहले  ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहा है लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर भी अवकाश न कर यूनिवर्सिटी  के खिलाफ बोलने के लिए खुद हिन्दूवादियों को मौका दे रहा है | केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन छोटे छोटे मुद्दों को नहीं सुलझा पा रहा है | जहां देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रक्षाबंधन का अवकाश है वहीँ अमुवि ने अवकाश घोषित नहीं किया है |इंतजामिया के इस रवैय्ये से यूनिवर्सिटी के खिलाफ हिंदुवादियों को बोलने का मौका तो मिल  ही रहा है, बदनामी भी हो रही है | वहीँ अमुवि की सुरक्षा व्यवस्था में लगी लम्बी चौड़ी फ़ौज भी रविवार को बेमानी साबित हुई |

रक्षाबंधन के अवसर पर यूनिवर्सिटी में अवकाश न होने से आक्रोशित हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हिंदूवादी  छात्र नेता आदित्य पंडित के नेत्रत्व में  रविवार दोपहर में बारिश में ही यूनिवर्सिटी के बाब-ए-सैयद गेट पहुंचे और यूनिवर्सिटी के पुतले में आग लगाते हुए विवि के खिलाफ नारेबाजी की | इन कार्यकर्ताओं का आरोप  था कि AMU प्रशासन रक्षाबंधन जैसे बड़े त्यौहार पर भी अवकाश न कर हिन्दू छात्रों के साथ अन्याय कर रहा है | हजारों हिन्दू  छात्र पढ़ते हैं और विवि उनपर इस्लामी संस्कृति थोप रहा रहा है | फेसबुक पर  आदित्य पंडित ने लिखा है कि अमुवि मुगलई विचारधारा को त्याग दे वर्ना AMU के वजूद को हिन्दू छात्र वर्ग नेस्तनाबूद कर देगा |

हिन्दूवादियों द्वारा अमुवि के गेट पर पुतला फूंकने का प्रकरण बड़ा रूप ले सकता है ,अमुवि छात्रों में इसे लेकर आक्रोश व्याप्त है | वहीँ अमुवि इंतजामिया जानकारी न होने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड रहा है | अमुवि के पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने व्यवस्था दर्पण को बताया कि वह अभी बाहर हैं , पुतला फूंकने के सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी नही है | उन्होंने रक्षाबंधन की अवकाश पर कहा कि गत वर्ष भी अवकाश नहीं हुआ था और सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आये | जबकि अमुवि ने उनकी नियुक्ति पीआरओ की पद पर मीडिया के वार्ता और अन्य मुद्दों पर पक्ष रखने के लिए की है | गत कुछ महीनों पहले मीडिया सलाहकार के पद पर नियुक्त किये गयी जसीम मोहम्मद ने तो फ़ोन ही नहीं उठाया | जिससे अमुवि इंतजामिया की गंभीरता का पता लगाया जा सकता है |

मुस्लिम बुद्द्जीवियों एवं तबके में चर्चा यही है कि अमुवि इंतजामिया रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर अवकाश न कर हिंदुवादियों को विरोध का मौका क्यों दे रहा है ?

You may also like