अलीगढ । यूपी के सबसे कम उम्र के मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह के प्रपौत्र संदीप सिंह को 26 वें जन्मदिवस पर उनकी विधानसभा अतरौली ने सिर-आँखों पर बैठाया | अपने नौजवान नेता की झलक पाने को छात्र, युवा , महिला से लेकर बुजुर्ग तक बेताब दिखे | संदीप सिंह के साथ उनके पिता एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया पिता का फर्ज निभाते हुए उन्हें गाइड करते नजर आये | लोगों में संदीप सिंह के व्यवहार और मुस्कराहट की चर्चाएँ दिनभर रही हैं |जन्मदिन के अवसर पर जनता में पहली बार पहुंचे मंत्री संदीप सिंह को लोगों ने पलकों पर बिठाया | जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम हुए। समाज सेवी प्रशांत गुप्ता गोलू की ओर से राधा बिहार गैस्ट हाउस में रक्तदान शिविर लगाया गया। यहां 109 लोगों ने मंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान किया। साथ ही मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरित की गई। युवा पहल की ओर से रंगोली सजाई गई, नुक्कड़ नाटक और संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। लोगों ने शिक्षा राज्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
