अलीगढ़ से BSP प्रत्याशी अजीत बालियान की टिकट कटना तय, रामवीर उपाध्याय की चर्चा जोरों पर
अलीगढ़ । सपा-बसपा और रालोद के महागठबंधन से प्रत्याशी अजीत बालियान को बड़ा झटका लग सकता है । बसपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बसपा प्रत्याशी अजीत बालियान की अलीगढ़ संगठन से नकारात्मक रिपोर्ट गयी है जिसपर हाईकमान न प्रत्याशी बदलने के संकेत दिए हैं । अजीत बालियान ने भी लखनऊ से संकेत मिलने के बाद सक्रियता कम कर दी है । वहीं अलीगढ़ महागठबंधन के नेताओं ने भी बैठक कर रणनीति तय की है । हालांकि बसपा के सभी नेता अभी तक अजीत बालियान की ही टिकट होने का दावा कर रहे हैं । बसपा के लखनऊ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अजीत बालियान का टिकट कटना तय है । सोमवार तक नए प्रत्याशी की घोषणा होने की संभावना है ।
वहीं अलीगढ़ लोकसभा से बसपा से पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय या उनकी पत्नी सीमा उपाध्याय के टिकट होने की चर्चा जोरों पर है । बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो ने रामवीर उपाध्याय को अलीगढ़ से टिकट के लिए हरी झंडी दे दी है । माना जा रहा कि रविवार देर शाम तक बसपा सुप्रीमो की तरफ से इसकी घोषणा हो सकती है । बसपा के टिकट को लेकर अलीगढ़ में तरह तरह की चर्चाओं का माहौल है ।