कालेजों में बुर्का-टोपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश, AMU छात्रों का विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़ । हिंदूवादी छात्र नेताओं द्वारा बुर्का और टोपी पर डीएस कालेज में प्रतिबंधित करने की मांग पर मुस्लिम समुदाय एवं छात्रों में आक्रोश व्याप्त है । अमुवि के छात्रों ने शमशाद मार्किट पर जिलाधिकारी के नाम सीओ सिविल लाईन को ज्ञापन दिया और माहौल खराब करने की साजिश करने वालो पर कार्यवाही की मांग की ।
AMU के छात्रनेता राजा भईया ने कहा कि लोकतंत्र जो राजतंत्र में बदलने की कोशिश हो रही है कुछ असामाजिक तत्व बुर्काऔर टोपी बेन कराने के नाम पर कालेजों का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं , जिससे शहर का माहौल भी खराब हो सकता है । उन्होंने कहा कि बुर्का भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है, जो लोग देश की संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए । अगर किसी छात्र और छात्रा के साथ कुछ गलत हुआ तो इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन और असामाजिक तत्व होंगे।
मोहम्मद नईम अली ने कहा कि देश मे शांति है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व शातिं भंग करना चाहते हैं । टोपी और बुरखे के नाम पर सम्प्रदाय हो सकता है हम प्रशासन से मांग करते ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे देश मे अमन शांति बनी रहे। शरीक पठान ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में किसी से भेदभाव नही होना चाहिए, संस्कृति को बचाना छात्रों का कर्तव्य है । इस मौके पर शफीकुर्रहमान खान, शरीक पठान, मोहम्मद आशिफ, असलम खान, अरबाज़ खान आदि थे।