बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश

अलीगढ विस्फोट : महिलाओं का प्रदर्शन, मृतको को 15-15 लाख मुआवजा देने की मांग

  • September 13, 2017
  • 1 min read
अलीगढ विस्फोट : महिलाओं का प्रदर्शन, मृतको को 15-15 लाख मुआवजा देने की मांग

अलीगढ | सारसौल बीमा नगर में विस्फोट के पीड़ित परिजनों को तात्कालिक आर्थिक मदद एवं मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर महिला शक्ति कारवां ने अध्यक्ष सुनीता सिंह एवं महासचिव निशा गौतम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम रेनू सिंह को दिया। इससे पहले मदद न मिलने के विरोध में कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर मदद देने की मांग की।

ज्ञापन में मांग की है कि मृतक व घायलों के परिजनों को तत्काल जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद कराई जाए। जिसमें मृतकों को 15-15 लाख व घायलों को 2-2 लाख रूपये देने सहित ध्वस्त व क्षतिग्रस्त मकानों को निर्माण कराया जाए। निशा गौतम ने कहा कि अगर सरकार ने दूषित मानसिकता को नहीं बदला तो महिला शक्ति कारवां की महिलाओं के साथ-साथ पुरूष सड़कों पर उतरेंगे, जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना होगा।

इससे पूर्व महिला शक्ति कारवां की पदाधिकारी ने बीमा नगर विस्फोट में अपने परिवार के तीन सदस्यों को खो चुके गंगाराम को 35765 रूपये की नगद धनराशि व 20 किलो राशन देकर मदद की । ज्ञापन देने वालों में सुनीता, पूजा गौतम, रूपवती, मंजू बघेल, निशा गौतम, मुन्नी भारती, फूलवती चाची, बर्फी, सर्वेश, रजनी सिंह, केला, विजय कुमारी, वीना, सरोज, सुखदेवी, कटोरी, प्रेमवती, रामश्री, कमलेश, शकुंतला देवी आदि मौजूद रहे।