अलीगढ़ : बुर्का और टोपी के बहाने कालेजों का माहौल बिगाड़ने की हो रही साजिश, संरक्षण देना बंद करे प्रशासन
अलीगढ़ । राष्ट्रीय लोकदल ने कथित हिंदूवादी छात्रनेताओं द्वारा डीएस कालेज में छात्रों का ध्रुवीकरण करने और बुर्का प्रतिबंधित करने की मांग को बेहूदा करार दिया है और इसे कालेजों का माहौल खराब करने की साजिश बताया है ।
रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि बुधवार को कथित हिंदूवादी नेताओं ने डीएस कालेज में ज्ञापन देकर छात्रों को धार्मिक ध्रुवीकरण में बांटने का प्रयास किया है और कालेजों का माहौल खराब करने का प्रयास किया है । उन्होंने कहा कि जो खुद अराजकता में कई बार निलंबित हुए हैं, जो खुद ड्रेस कोड का पालन नही करते वो माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं ।
जियाउर्रहमान ने कहा कि हिंदुत्व की आड़ में ये कथित छात्र नेता सरकार को बदनाम कर रहे हैं और भाजपा के सबका साथ-सबका विकास और सबके विश्वास के नारे की पोल खोल रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को ऐसे नेताओं को संरक्षण देना बंद करना चाहिए अन्यथा किसी दिन ये लोग धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाकर कालेजों में भीड़तंत्र द्वारा हत्या करने जैसे घटनाक्रम को अंजाम दे सकते हैं । जियाउर्रहमान ने भाजपा के विधायकों, सांसदों और प्रशासन से ऐसे लोगों पर नकेल कसने की मांग की है ।